Sports

बेंगलुरूः बेंगलुरू एफसी के मालिक पार्थ जिंदल ने आज कहा कि वह इंडियन सुपर लीग के अगले सत्र में रेफरियों की गलतियों से बचने के लिए वीडियो सहायक रेफरी (वार) प्रणाली का उपयोग करने के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को पत्र लिखेंगे।

जिंदल ने ट्वीट किया, ‘‘अभी मुख्य अंश देखे। उदांता का गोल आफ साइड नहीं था। निशु कुमार को पेनल्टी मिलनी चाहिए थी। यह हार पचा पाना वास्तव में मुश्किल है। इंडियन सुपर लीग के अगले सत्र में वार का उपयोग करने के लिये एआईएफएफ को आधिकारिक पत्र लिखूंगा।’’


जिंदल ने उदांता के उस गोल का जिक्र किया जिसे रेफरी ने गोल नहीं माना। उन्होंने तब इस खिलाड़ी को आफ साइड दे दिया था। उनकी यह टिप्पणी कल आईएसएल फाइनल में बेंगलुरू एफसी की चेन्नईयिन एफसी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।