Sports

नई दिल्लीः चार देशों के बीच हो रहे हाॅकी आमंत्रण टूर्नामेंट के पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम और भारत आमने सामने हुए। जिसमें ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हार का मुंह दिखाया। मैच के चौथे ही मिनट में बेल्जियम के टॉम बून ने गोल करके मैच में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का अवसर मिला था, जिसमें वह  असफल रही। बेल्जियम के एक गोल करने के बाद भारत के मनदीप सिंह ने 19 वें मिनट में गोल कर मैच में 1-1 की बराबरी की। मैच के तीसरे क्वॉर्टर में बेल्जियम ने अपने डिफेंस को मजबूत किया और 36वें मिनट में सेबेस्टियन डेकियर की ओर से किए गए गोल के दम पर एक बार फिर भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त ले ली।

भारतीय टीम ने पहले क्वॉर्टर में बेल्जियम के दो पेनल्टी कॉर्नर को जरूर बेकार किया। फिर चौथे क्वाॅर्टर में भारत ने मैच में वापसी करने की कोशिश की परन्तु बेल्जियम के गोलकीपर विंसेंट वानेस्क ने भारतीय खिलाड़ियों की हर कोशिश को नाकाम किया। जिसके कारण भारत को बेल्जियम ने 2-1 से हरा दिया।