Sports

कोलकाताः आईपीएल नीलामी से पहले कल यहां होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में जब दस टीमें दो ग्रुप में टकराएगी तो सभी की नजरें युवराज सिंह, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे धुरंधरों पर होंगी। विश्व कप विजेता चौकड़ी गंभीर, युवराज, हरभजन और सुरेश रैना काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं।

गंभीर दिल्ली के अभ्यास सत्र के दौरान नजर नहीं आए। टीम मैनेजर ने बताया कि वह आज रात टीम से जुड़ेगे। रैना आईपीएल के आगामी सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगे। वहीं गंभीर, युवराज और हरभजन नीलामी का हिस्सा होंगे। आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी। हरभजन 2008 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे जिन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। वह मुश्ताक ट्राफी में ग्रुप ए में पंजाब की अगुवाई करेंगे। वहीं गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया है। सुपर लीग चरण में टीमों को दो समूहों में बांटा गया है और शीर्ष दो टीमें 27 अक्तूबर को फाइनल खेलेगी। पंजाब की टीम दक्षिण क्षेत्र की शीर्ष टीम कर्नाटक से खेलेगी जबकि झारखंड का सामना मुंबई से होगा।