Sports

बार्सिलोना : बार्सिलोना ने घरेलू मैदान पर डिर्पाेटिवो ला कोरिना को 4-0 से एकतरफा अंदाज में पराजित करते हुए ला-लीगा फुटबाल चैंपियनशिप में छह अंकों की बढ़त बना ली है। बार्सिलोना के लिए उसके स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज और पोलिन्हो ने दो-दो गोल किए और चैंपियंस रियाल मैड्रिड के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले मुकाबले से पहले ला-लीगा तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। वह अब बाकी टीमों से सीधे छह अंक की बढ़त पर जबकि रियाल से 11 अंक आगे है। सुआरेज ने लियोनल मैसी से मिले पास पर 29वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 1-0 से आगे कर दिया जबकि ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पोलिन्हो ने 41वें मिनट में दूसरा गोल किया। मैसी ने हालांकि साथियों की मदद की लेकिन वह घरेलू दर्शकों के सामने गोल करने में विफल रहे और अपने 14 लीग गोलों में इजाफा नहीं कर सके। वह तीन बार गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन सफल नहीं हुए और एक बार तो उनकी पेनल्टी को पूर्व टीम साथी रूबेन मार्टिनेज ने बचाया। सुआरेज ने फिर तीन लीग मैचों में अपना चौथा गोल दागा। उन्होंने सर्जियो रोबर्टाे के क्रॉस पर दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में गोल दाग दिया जबकि पोलिन्हो ने 75वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 4-0 से एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई।
बार्सिलोना फिलहाल तालिका में सर्वाधिक 42 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वह एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक और तीसरे नंबर की वेलेंशिया से आठ अंक की बढ़त पर है। वह चिर-प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड से 11 अंकों के अंतर पर आगे है जिसका अभी एक मैच बाकी है। रियाल क्लब वल्र्ड कप में खेलने के कारण इस सप्ताह लीग में नहीं खेली जहां उसने रविवार को ब्राजीलियन ग्रेमियो को 1-0 से हराकर खिताब जीता था। बार्सिलोना के कोच एर्नेस्टो वालर्वेदे ने कहा- हमें रियाल के खिलाफ अगले सप्ताह मैच खेलना है औ इस जीत से हमारा आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। रियाल जैसी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ हमारा मैच मुश्किल होगा और हम इसे लेकर उत्साहित भी हैं। अभी हम छह अंक की बढ़त पर हैं लेकिन सत्र में अभी काफी समय शेष है।