Sports

नई दिल्ली : श्रीलंका में जारी निदहास ट्रॉफी के तहत बांगलादेश क्रिकेटर एक नई पहल के साथ मैदान में उतरेंगे। इसके तहत बांगलादेशी क्रिकेटर बाजू पर काली पट्टी बांधे नजर आएंगे। दरअसल हाल ही में बांगलादेश का एक प्लेन नेपाल में क्रैश हुआ था। इसमें कई लोग मारे गए थे। ऐसे में दिवंगत लोगों को आत्मिक शांति के लिए बांगलादेशी क्रिकेटरों ने यह कदम उठाया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्विट किया है- इसमें लिखा है- बांगलादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। टीम प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के खिलाफ मुकाबले में हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरेगी। बोर्ड ने यूएस-बांग्लादेश एयरलाइन के काठमांडू में क्रैश में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति शोक वक्त किया है। वहीं, दिवंगत को श्रद्धांजलि देने बाबत भारतीय क्रिकेट बोर्ड का क्या नजरिया है, इस बाबत अभी तक कोई खबर नहीं आई है।