Sports

ढाकाः सुरंगा लकमल की अगुवाई में श्रीलंका के गेंदबाजों ने आज यहां बांग्लादेश केा 82 रन पर समेटकर अपनी टीम को त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (39) और धनुष्का गुणतिलक (35) ने 83 रन का लक्ष्य महज 11.5 ओवर में हासिल कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलायी।

जिम्बाब्वे की टीम इस तरह सीरीज में तीसरे स्थान पर रही जिससे शनिवार को होने वाले फाइनल में श्रीलंकाई टीम फिर से बांग्लादेश के आमने सामने होगी। श्रीलंका को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी जो इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बुरे दौर से गुजर रही है। बांग्लादेशी कप्तान मशरफी मुर्तजा ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जल्द ही उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हुआ।

मुश्फिकर रहीम ने 26 रन बनाये। सब्बीर रहमान एक अन्य बल्लेबाज थे जो दोहरे अंक वो भी महज 10 अंक तक पहुंच सके। लकमल ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके और शीर्ष क्रम को समेटा। तिसरा परेरा, दुष्मंत चमीरा और लक्षण संदाकन ने दो दो विकेट प्राप्त किये। बांग्लादेश की टीम महज 24 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।