Latest News

जालंधर: 14वें ऑल इंडिया सरदार बलवंत सिंह कपूर मेमोरियल स्कूल हॉकी टूर्नामेंट फॉर माता प्रकाश कौर कप की शुरुआत रविवार को हो गई है। पहला मैच गुरु तेग बहादुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबा बकाला व सीआरजेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत के बीच खेला गया। इसमें सोनीपत की टीम ने बाबा बकाला को 6-0 गोल के बड़े अंतर से हराकर जीत से शुरूआत की।

बड़ी जीत
सोनीपत के खिलाड़ी परमीत ने तीसरे मिनट में पेनल्टी कार्नर से 1-0 गोल से बढ़ हासिल की। टीम के पंकज ने 20वें मिनट, विनीत ने 31वें मिनट, पंकज ने 47वें मिनट, दीपक ने 66वें मिनट में मैदानी गोल करके 5-0 से बढ़त हासिल की। खिलाड़ी रवि ने 70वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक गोल करके 6-0 गोल से मैच जीत लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंजाब और सिंध बैंक के पूर्व एमडी, एम एस चाहल ने किया। प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के लड़कों के मुकाबले होंगे तथा देश के अलग-अलग राज्यों में से स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच लीग कम नाकआउट के तहत करवाए जाएंगे। विजेता टीम को 1.25 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि दूसरे स्थान की टीम को 80,000 रुपए दिए जाएंगे।