Sports

मुंबईः आॅस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में भी भारत ए को सात विकेट से हरा दिया। पहले अभ्यास मैच में मंगलवार को भारत ए को 321 रन से रौंदने वाली आॅस्ट्रेलियाई टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखा।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 170 रन पर ढेर हो गई। आॅस्ट्रेलिया की ओर से अमांडा जेड वेलिंगटन ने 30 रन देकर तीन जबकि एश्लेह गार्डनर ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया। भारत ए के लिए कप्तान अनुजा पाटिल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। मेहमान टीम ने इसके जवाब में कप्तान मेग लेनिंग की 63 रन की पारी की बदौलत 26 ओवर में ही तीन विकेट पर 171 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

एलिस पैरी ने भी 38 रन बनाए। इन दोनों के रिटायर आउट होने के बाद एलिसा हिली ने 31 रन का योगदान दिया। आॅस्ट्रेलियाई महिला टीम अब भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी जिसकी शुरुआत वडोदरा में 12 मार्च को होगी।