अजहर का ‘डबल‘, आस्ट्रेलिया की मजबूत शुरूआत

Edited By ,Updated: 28 Dec, 2016 01:59 PM

australia  pakistan  azhar ali  wickets  mohammad amir

अजहर अली के शानदार दोहरे शतक(नाबाद 205) की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को नौ विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित ..

मेलबर्न: अजहर अली के शानदार दोहरे शतक(नाबाद 205) की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को नौ विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित कर दिया लेकिन दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान आस्ट्रेलिया ने भी बल्लेबाज डेविड वार्नर के शतक से अपनी स्थिति मजबूत कर ली।   

पाकिस्तान ने यहां मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के तीसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी को लंच के बाद एक विकेट शेष रहते 126.3 ओवर में 443 रन बनाकर घोषित कर दिया। मेहमान टीम ओपङ्क्षनग बल्लेबाज अजहर के दोहरा शतक पूरा करने के साथ पारी को घोषित किया। आस्ट्रेलिया में किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह सर्वाधिक स्कोर भी है। उन्होंने 364 गेंदों में 20 चौके लगाये और 205 रन बनाकर पहली पारी में नाबाद लौटे।  इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने भी मजबूत शुरूआत करते हुए 58 ओवर में दो विकेट पर 278 रन बना लिए। अभी उस्मान ख्वाजा 95 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। 

आस्ट्रेलिया विपक्षी टीम से 165 रन ही पीछे है और उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं।  पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने ओपनर मैट रेनशॉ(10) को सस्ते में बोल्ड किया लेकिन उनके सात ओवर काफी महंगे रहे जिसमें ख्वाजा और वार्नर के बल्ले से काफी रन निकले और दोनों ने दूसरे विकेट में 198 रन की जबरदस्त साझेदारी कर डाली। वार्नर ने 143 गेंदों की ताबड़तोड़ पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाकर 144 रन बनाये जो उनका 17वां टैस्ट शतक है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!