Sports

कराची: पाकिस्तान के बेहतरीन लेकिन कलंकित टेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने भ्रष्टाचार में लिप्त खिलाडिय़ों के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। 

आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने 7 साल पहले जो किया, वह गलत था और मुझे उसका खेद है। मैंने सजा भुगत ली है और आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत जो जरूरी था, वह किया। उन्होंने कहा कि लेकिन बोर्ड या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से किसी ने मुझे फोन नहीं किया और ना ही मेरे फार्म या फिटनेस के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना किसी अच्छे प्रदर्शन के मोहम्मद आमिर को टीम में वापसी का मौका दिया और उसका साथ भी दिया लेकिन मुझसे और सलमान बट से कन्नी काट ली। हमें दूसरा मौका नहीं दिया गया।