Sports

भुवनेश्वर: लगातार दो दिन अहम मुकाबले खेलने के बाद अर्जेंटीना के कोच कार्लोस रेतेगुइ ने हॉकी विश्व लीग फाइनल के शेड्यूल को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के सामने यह मसला रखा जाएगा।   

अर्जेंटीना ने कल क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद आज भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलते हुए एक गोल से जीत दर्ज की। बारिश के कारण कठिन हालात में खेला गया मैच जीतने के बाद रेतेगुइ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमे कल रात दस बजे पता चला कि हमें आज सेमीफाइनल खेलना है। लगातार दो दिन दो अहम मुकाबले खेलने पड़े जो अजीब है। हम कोई आधिकारिक शिकायत नहीं करेंगे लेकिन एफआईएच के सामने यह मसला रखना होगा।

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी टीम बारिश और मैदान पर फिसलन के कारण यह मैच कल खेलना चाहती थी। अर्जेंटीनी कोच ने कहा कि हम खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। हमने मैच स्थगित करने की मांग नहीं की और हमारे मुताबिक हालात कठिन थे लेकिन खेला जा सकता था।