Sports

मुंबई: भारत की शीर्ष महिला एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने यहां 125000 डालर इनामी एल एंड टी मुंबई ओपन के साथ पहली बार डब्ल्यूटीए सीरीज प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा कि इस प्रदर्शन से उनका मनोबल बढ़ा है।  अंकिता ने साथ ही उम्मीद जताई कि उनके कोच हेमंत बेंद्रे विदेशों में डब्ल्यूटीए र्सिकट में उनके साथ यात्रा कर पाएंगे क्योंकि क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में उनकी मौजूदगी से टूर्नामेंट के बीच में उन्हें अपनी कमियां दूर करने में मदद मिली थी।  

अपने से बेहतर रैंकिंग वाली फ्रांस की अमेनडिन हेसे के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में कल शिकस्त के बाद 24 साल की अंकिता ने आज कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि इससे मेरे मनोबल में मदद मिली और मैं महसूस कर रही हूं कि मैं शीर्ष पर जगह बना सकती हूं और इसे हासिल कर सकती हूं।’’  

दुनिया की 293वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता की रैंकिंग में अगले हफ्ते सुधार होने की पूरी संभावना है। उन्हें क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 265वें नंबर की खिलाड़ी अमेनडिन के खिलाफ 3-6 6-7 से हार झेलनी पड़ी थी।