Sports

नई दिल्लीः एलिस्टर कुक 150 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के आठवें और इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। भारत के खिलाफ मार्च 2006 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुक सबसे कम समय में इस मुकाम पर पहुंचे। उन्होंने अपने पदार्पण के बाद केवल 11 साल 288 दिन में 150वां टेस्ट मैच खेला। 

द्रविड़ को पछाड़ा
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने पदार्पण के बाद 150वें टेस्ट के मुकाम पर पहुंचने के लिए 14 साल 200 दिन लिए थे। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर सबसे पहले 150 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने थे लेकिन सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं।  

कुक से पहले जिन खिलाडिय़ों ने 150 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले उनमें तेंदुलकर (200), रिकी पोंटिग (168), स्टीव वॉ (168), जाक कैलिस (166), शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और बोर्डर (156) शामिल हैं। कुक का यह लगातार 147वां टेस्ट मैच लेकिन विश्व रिकार्ड की बराबरी करने के लिये उन्हें लगातार छह टेस्ट मैच और खेलने होंगे। रिकार्ड बोर्डर के नाम पर है जिन्होंने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले। कुक हालांकि वर्तमान एशेज श्रृंखला में अब तक 13.80 की औसत से केवल 69 रन ही बना पाये हैं।