Sports

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार को पेशेवर बने हुए एक साल हो गया है और वह नये प्रोमोटर के साथ कल अपनी दूसरी पेशेवर बाउट खेलेंगे जिसमें उनका सामना तंजानिया के सादिकी मोम्बा से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी अखिल आईओएस बाकिं्सग प्रोमोशंस के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में आये थे, उन्होंने अब होप एंड ग्लोरी बाकिं्सग से नया अनुबंध किया है। 
तालकटोरा स्टेडियम में कल का फाइट कार्ड विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। अखिल के अलावा जितेंदर सिंह भी कल रिंंग में होगे जो उनके साथ ही पिछले साल पेशेवर बने थे। इनके अलावा फाइट कार्ड में डब्ल्यूबीसी एशियाई चैम्पियन ब्रिजेश कुमार मीना, महाराष्ट्र के पहले पेशेवर मुक्केबाज सिद्धार्थ वर्मा तथा महिलाओं में प्रीति दहिया, रूपिंदर कौर और रश्मि गौर भी शामिल हैं। अखिल जिस प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेंगे, वह काफी अनुभवी है और 37 फाइट लड़ चुका है जिसमें से उसने 25 में जीत दर्ज की है।