Sports

नई दिल्ली: देश के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हांगकांग सुपर सीरीज से नाम वापस ले लिया है। वह दिसंबर में होने वाली दुबई सुपर सीरीज फाइनल के लिए पूरी तरह फिट हो जाना चाहते हैं। 25 वर्षीय श्रीकांत ने मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत के बाद डॉक्टरों की सलाह पर चीन ओपन सुपर सीरीज से नाम वापस लिया था।

 

भारतीय टीम के फिजियो सी किरण ने कहा, "श्रीकांत अब काफी बेहतर हैं। वह चोट से लगभग उबर चुके हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि किसी टूर्नामेंट में उतरने से पहले वह 90 फीसदी नहीं, बल्कि सौ फीसदी फिट रहें इसलिए हमने उन्हें एक सप्ताह और विश्राम करने का मौका दिया है।"

समीर भी चोटिल 
श्रीकांत के अलावा भारत के एक और स्टार खिलाड़ी, समीर वर्मा भी कंधे की चोट के कारण हांगकांग ओपन से नाम वापस ले चुके हैं। समीर तो इस चोट के कारण डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और राष्ट्रीय चैंपियनशिप से भी बाहर हट गए थे।