Sports

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की 31 सदस्यीय ट्रैक और फील्ड टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 18 पुरूष और 13 महिला सदस्य हैं। जूनियर विश्व चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार उतरेंगे। उन्होंने हाल ही में 85.94 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। भारत को एथलेटिक्स में 37 कोटा स्थान मिले थे लेकिन पटियाला में पांच से आठ मार्च तक फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद एएफआई चयन समिति ने 31 को ही चुना।

ग्लासगो में पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने ट्रैक और फील्ड में 32 खिलाड़ी उतारकर तीन पदक जीते थे। नीरज के अलावा हाइ जंपर तेजस्विन शंकर, चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया, त्रिकूद खिलाड़ी अरपिंदर सिंह और 400 मीटर बाधा दौड़ में नए रिकार्डधारी दारून अयास्वामी भी टीम में हैं।

टीम में भारत की पुरूष और महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीमें भी हैं । पुरूष टीम में छह और महिला टीम में पांच सदस्य हैं। चयन समिति के प्रमुख जी एस रंधावा ने कहा- चयन में कोई दिक्कत नहीं थी। सारे फैसले सर्वसम्मति से लिये गए। हमने उन्हीं को चुना है जिन्होंने एएफआई का क्वालीफाइंग स्तर पार किया इसीलिए सिर्फ 31 को चुना गया। 

भारतीय एथलेटिक्स टीम :
पुरूष :
जिंसन जॉनसन (1500 मीटर), दारून अयास्वामी ( 400 मीटर, चार गुणा 400 मीटर रिले), तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद), सिद्धार्थ यादव (ऊंची कूद), श्रीशंकर (लंबी कूद), अरपिंदर सिंह (त्रिकूद), राकेश बाबू (त्रिकूद), तेजिंदर पाल सिंह तूर (शॉटपुट), नीरज चोपड़ा (भालाफेंक), विपिन कसाना (भालाफेंक), इरफान थोडी (20 किमी पैदलचाल), मनीष सिंह रावत (20 किमी पैदल चाल), मोहम्मद अनस, जीवन के, अमोज जैकब, कुन्हू मोहम्मद, जीतू बेबी, अरोकिया राजीव (चार गुणा 400 मीटर रिले टीम)
महिला : हिमा दास (200 मीटर और 400 मीटर, चार गुणा 400 मीटर रिले), सुरिया एल (10000 मीटर), नयना जेम्स (लंबी कूद), नीना पिंटो (लंबी कूद), सीमा पूनिया (चक्काफेंक), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक), पूॢनमा एच (हेप्टाथलन), सौम्या बेबी (20 किमी पैदल चाल), खुशबीर कौर (20 किमी पैदल चाल), एम आर पूवम्मा, सोनिया बैश्य, सरिताबेन गायकवाड़, जौना मुरमू (चार गुणा 400 मीटर रिले)।