Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट प्र्रेमी उनकी टैस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत के लिए जानते हैं। टैस्ट क्रिकेट में यह अब भी किसी बल्लेबाज की सर्वाधिक औसत है। इसी तरह ब्रैडमैन ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में भी 95.14 की औसत बरकरार रखी थी। लेकिन अब अफगानिस्तान के 18 साल के बल्लेबाज बहीर शाह ने इसे तोड़ दिया है। महज 7 फस्र्ट क्लास क्रिकेट मैच में अभी बहीर 121.77 की औसत से 1096 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाेच्च स्कोर 303 नॉट आऊट है। अपनी इस उपलिब्ध पर बहीर ने कहा कि वह अपनी फैमिली, फ्रैंड व कोच का आभारी हैं जिनकी वजह से वह यह रिकॉर्ड बना पाया।

7 मैच में लगा चुके 5 शतक, दो अद्र्धशतक 
7 मैचों की 12 पारियों में बहीर अब तक 5 शतक और दो अद्र्धशतक लगा चुके हैं। इनमें 147 चौके व 3 छक्के भी शामिल हैं। उन्होंने लगभग 61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो टैस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा रिकॉर्ड है। 12 पारियों में बहीर 3 बार नाबाद भी लौटे।

डैब्यू मैच में बनाए थे 256 रन
अपनी पहले ही फस्र्ट क्लास मैच में 256 रन नाबाद बनाकर चर्चा में आए बहीर ने इसके साथ ही बतौर पर्दापण करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के ममले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को छोड़कर वह सबसे कम उम्र में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

भारत के लिए विजय मर्चेेंट का है सर्वाधिक औसत
भारत की तरफ से विजय मर्चेंट के नाम पर फस्र्ट क्लास क्रिकेट में बेहतर औसत का रिकॉर्ड बनाया गया था। विजय ने 150 फस्र्ट क्लास मैच खेलते हुए 71.64 की औसत से 13470 रन बनाए थे। इनमें 45 शतक और 52 अद्र्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वाेच्च स्कोर 359 नाट आऊट रहा। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के जॉर्ज हैडली बने हुए हैं। उनका फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 69.86 का औसत है।