Sports

मुंबई: राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद केमार्गदर्शन में उनकी हैदराबाद अकादमी में खेलने के लिए 26 बच्चों को चुना गया। आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ये बच्चे सात से11 साल के हैं जिन्हें21 अप्रैल को आईडीबीआई फेडरल क्वेस्ट के युवा चैंप्स बैडमिंटन कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन के अगले दौर से गुजरना होगा। इन खिलाडिय़ों को देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा दुबई से भी चुना गया है।
इन खिलाडिय़ों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर होगा जिसमें कोर्ट में प्रदर्शन, फिटनेस, रवैया, चपलता और फुटवर्क शामिल है। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद कुछ चुने हुए बच्चों को गोपीचंद और उनके कोचों की टीम की देखरेख में गहन प्रशिक्षण दिखा जाएगा।