Sports

नई दिल्लीः प्रतिभावान ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों की पहचान के लिए पूरे देशभर में चला गेल इंडियन स्पीड स्टार सत्र तीन का ट्रायल आज यहां त्यागराज स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया जिसमें 10 युवाओं को चुना गया। ये 10 विजेता पिछले दो सत्र में चुने गए 14 एथलीटों के एलीट ग्रुप से जुड़ेंगे। ये 14 एथलीट जमैका के किंगस्टन के प्रतिष्ठित रेसर्स ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये क्लब उसेन बोल्ट और योहन ब्लैक जैसे दिग्गज धावकों का ट्रेङ्क्षनग मैदान रहा है।

इस मौके पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य पीटी उषा, श्रीराम सिंह शेखावत, रचिता मिस्त्री, अनुराधा बिस्वाल और कविता राउत मौजूद थे। इस पहल के तहत जिला स्तर के ट्रायल में 140000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 3500 छात्रों ने राज्य स्तर के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया जिसका आयोजन 20 स्थलों पर किया गया। इनमें से 243 बच्चों ने आज हुए राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।