अनुकूल परिस्थितियों, मोदी के उभरने से विधानसभा चुनाव हारे हुए भी बन गये सांसद: उमा

Edited By ,Updated: 10 Oct, 2016 10:12 PM

favorable conditions modi also emerge from the election loser became mp uma

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि अनुकूल परिस्थितियों, प्रासंगिक मुद्दों और नरेंद्र मोदी के उभरने से एेसे कई नेताओं को 2014 के लोकसभा चुनावों ...

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि अनुकूल परिस्थितियों, प्रासंगिक मुद्दों और नरेंद्र मोदी के उभरने से एेसे कई नेताओं को 2014 के लोकसभा चुनावों में जीतने में मदद मिली जिनकी विधानसभा चुनाव में जमानत तक जब्त हो गयी थी। उमा ने कहा,‘‘कई बार इस तरह की परिस्थिति आती है कि कोई भी बड़ा पद हासिल कर सकता है। मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान कई एेसे लोग दो-तीन लाख वोटों से जीत गये जिनकी विधानसभा चुनावों में जमानत जब्त हो गयी थी क्योंकि अनुकूल परिस्थितियां थीं, प्रासंगिक मुद्दे थे और मोदीजी उभरे थे।’’  

उन्होंने कहा,‘‘आपको कभी पता नहीं होता कि कौन चुनाव जीतेगा और उसे क्या पद मिलेगा। मैंने अच्छे अच्छे नेताओं को चुनाव हारते देखा है।’’ उमा ने यहां संघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख की जन्म शताब्दी समारोहों के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने भी भाग लिया। देशमुख की तारीफ करते हुए उमा ने कहा कि वह अन्य राजनेताओं से अलग थे और उनके सामने राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री भी खुद को ‘बौना’ महसूस करते थे।  

मंत्री महेश शर्मा ने जानकारी दी कि पर्यटन मंत्रालय ने चित्रकूट के विकास के लिए 43 करोड़ रुपयेे की राशि आवंटित की है जो देशमुख की कर्मभूमि थी। उन्होंने यह भी बताया कि संस्कृति मंत्रालय यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के परिसर में 15 से 23 अक्तूबर तक ग्रामीण भारत पर आधारित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, 2016 आयोजित कर रहा है जिसमें भारतीय संस्कृति, परंपराओं और खाद्य संस्कृति की झलक मिलेगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!