विस चुनाव से पहले लालू-नीतीश पर भारी पड़ा NDA गठबंधन, MLC चुनाव में दर्ज की जीत

Edited By ,Updated: 10 Jul, 2015 05:36 PM

article

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों की मतगणना शुक्रवार की सुबह 8 बजे ही जारी है।

पटनाःबिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की बड़ी जीत हुई है। 7 जुलाई को हुए चुनाव में बीजेपी 14 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2 सीटों पर उसके सहयोगियों को सफलता मिली है। दूसरी तरफ आरजेडी, जेडी (यू) और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है। जेडी(यू ) को भारी नुकसान हुआ है और उसे सिर्फ 6 सीटों पर सफलता मिली है। आरजेडी 2, कांग्रेस 1 और निर्दलीय 1 सीट पर सफल रहे हैं। 

बिहार विधान परिषद चुनाव:-परिणाम 2015. 

 

1-मुजफ्फरपुर-जेडी (यू)-दिनेश प्रसाद सिंह

2-मधुबनी-भाजपा-सुमन महासेठ

3-बेगूसराय-

4-सारण-भाजपा-सच्चिदानंद राय

5-भागलपुर-जेडी (यू)-मनोज यादव

6-नवादा-जेडी (यू)-सलमान रागिव

7-नालन्दा-जेडी (यू)-रीना यादव

8-गया-जेडी (यू)-मनोरमा देवी

9-रोहतास-भाजपा-संतोष सिंह

10-पटना-स्वतंत्र-रीतलाल यादव

11-पूर्वी चंपारण-

12-सीतामढ़ी-

13-गोपालगंज-भाजपा-आदित्य नारायण

14-सीवान-भाजपा-टुन्ना जी पांडेय

15-हाजीपुर-राजद-सुबोध राय

16-दरभंगा-भाजपा-सुनील कुमार

17-समस्तीपुर-भाजपा-हरी नारायण चौधरी

18-मुंगेर-

19-औरंगाबाद-भाजपा-राजन सिंह

20-भोजपुर-राजद-राधा चरण

21-प चंपारण-कांग्रेस-राजेश राम

22-सहरसा-लोजपा-नूतन सिंह

23-पूर्णिया-भाजपा-दिलीप जायसवाल

24-कटिहार-

दरभंगाः भाजपा के सुनील सिंह 944 वोट से जीत गए हैं। उन्हें कुल 2535 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर मिस्री लाल यादव रहे जिन्हें 1591 वोट मिले।

गोपालगंज से भी भाजपा उम्मीदवार आदित्य पांडे 767 वोट से जीत गए हैं। उन्हें कुल 2067 वोट मिले जबकि 1300 वोट राजद को मिले। कुल 3720 वोटों में से 353 वोट निरस्त हो गए।

मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई मतगणना केन्द्रों पर सुबह में ही प्रत्याशी भी पहुंच गये और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना के लिए मतपत्रों का 50-50 का बंडल बनाया गया है। इस चुनाव से विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज समेत कई चर्चित प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। एनडीए और राजद-जनता दल यू गठबंधन दोनों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। आज दोपहर के बाद से नतीजों के मिलने की संभावना है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!