Latest News

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि उन्होंने सेंचुरियन में ऐसी पिच की मांग की थी जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिले और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि तेज गेंदबाजों के बूते टीम मैच जीत रही है। भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के दूसरे टैस्ट की पूर्व संध्या में डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर यहां हमारी पहली प्राथमिकता मैच जीतना हैं। अगर श्रृंखला में गेदबाजों को मदद मिलती है तो मिलने दीजिए। जब तब हम जीत रहे यह अच्छा है।’’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने हालांकि कहा कि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच के बारे में जैसा उन्होंने सोचा था यह उससे ज्यादा भूरी है। 
तेज गर्मी के कारण पिच सूखी, हमें मदद मिलेगी
डुप्लेसिस ने कहा- ग्राउंड्समैन से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह कड़ी धूप और गर्मी के कारण विकेट पर मौजूद घास हरे से भूरे रंग की हो गई है। यहां काफी गर्मी है। हमने तेज और उछाल भरी पिच की मांग कि थी, उम्मीद है यह वैसा ही होगी।’’ पिच पर थोड़ी घास है तो यह हमारे लिए अच्छा है, अगर यह कम स्कोर का मैच है तो हमारी कोशिश 20, 30 या 50 रन अधिक बनाने की होगी। मुझे उम्मीद है कि उछाल और गति कि साथ यह अच्छा विकेट होगा। हम गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच बनाते है क्योंकि हम टैस्ट मैच जीतना चाहते है।’’ 
11 खिलाडिय़ों का चयन करना सिरदर्द
श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के अंतिम 11 खिलाडिय़ों के चयन का सिरदर्द है। चोटिल डेल स्टेन की जगह के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिड़ी अपने टैस्ट करियर का आगाज कर सकते हैं जिन्हें हरफनमौला क्रिस मोरिस से कड़ी चुनौती मिल रही है। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘फिलहाल हम मोरिस को चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। अगर आप चार तेज गेंदबाजों का चयन करते हैं तो वह टीम में हो सकते हैं। टीम का तीसरा गेंदबाज होने के लिए उन्हें अपनी निरंतरता पर काम करना होगा। स्टेन, मोर्ने मोर्केल, वेर्नोन फिलेंडर और कैगिसो रबादा इस मामले में उनसे कहीं बेहतर है। लेकिन चौथे गेंदबाज के तौर पर वह उपयुक्त है, उनके पास गति है और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।’’