Latest News

नई दिल्ली: भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम वर्ष 2017 का समापन दुनिया की छठी जबकि महिला हॉकी टीम एफआईएच रैंकिंग में 10वें पायदान पर रहकर करेंगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ(एफआईएच) ने बुधवार को महिला और पुरूष वर्ग की रैंकिंग की घोषणा की। 

महिला टीम की रैंकिंग में सुधार
भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने इस वर्ष की शुरूआत छठी रैंकिंग से की थी और वह वर्ष का समापन भी इसी स्थान के साथ करने जा रही है जबकि महिला हॉकी टीम ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। भारतीय महिलाएं दो स्थान की छलांग के साथ वर्ष का समापन दुनिया की 10वें नंबर की टीम के साथ करेंगी। 

भुवनेश्वर में इसी महीने संपन्न हुए हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल में पुरूष टीम तीसरे स्थान पर रही थी और उसने कांस्य जीता था लेकिन वह इसके बावजूद रैंकिंग में कोई सुधार हासिल नहीं कर सकी। भारत के 1566 रेटिंग अंक हैं लेकिन वह पांचवें नंबर की जर्मनी को इस प्रदर्शन के बावजूद पीछे नहीं कर सका जिसके 1680 रेटिंग अंक हैं।  दूसरी ओर भारत की महिला टीम ने गत माह एशिया कप खिताब जीता था और स्पेन तथा जापान को पीछे छोड़ा है।