Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से हारने वाली इंगलैंड टीम ने वनडे सीरीज में जबरदस्त कमबैक करते हुए पहले तीन वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। गाबा में खेले गए तीसरे मैच के दौरान इंगलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 302 रन बनाए थे। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 282 रन ही बना पाई। सीरीज जीतने के अलावा इर्यान मोर्गन ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया। वो है ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड की टीमों में व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग इंगलैंड के खिलाफ वनडे फार्मेट में 1598 रन बनाकर टॉप पर चल रहे थे। लेकिन गाबा वनडे में इयोन मोर्गन ने अपनी 40 रन की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया। मोर्गन अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 1649 रन बना चुके हैं। 
रिकॉर्ड बनाने से चूक सकते थे मोर्गन, देखें

स्ट्राइक रेट भी पोंटिंग से बेहतर
PunjabKesari
पोंटिंग ने 45 मैच खेलकर इंगलैंड के खिलाफ इतने रन बनाए थे। जबकि मोर्गन ने इसे 39 मैचों में ही पार कर लिया। हालांकि पोंटिंग इंगलैंड के खिलाफ 5 शतक लगाकर ऊपर चल रहे हैं। लेकिन आगामी 6 मैचों में अगर मोर्गन 3 सेंचुरी लगा देते हैं तो वह पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। इसके अलावा मोर्गन पोंटिंग से स्ट्राइक रेट के मामले में भी बेहतर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्गन का स्ट्राइक रेट 90.99 है तो इंगलैंड के खिलाफ पोंटिंग ने 84.41 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। एशेज सीरिज से जुड़े इन दोनों देशों के प्लेयर्स के वनडे फार्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ बनाए गए रनों में अब माइकल क्लार्क (1430) तीसरे नंबर पर हैं। जबकि  ग्राहम गूच 1430, शेन वॉटसन (1306), एलन बॉर्डर (1302), इयान बैल (1148) और एडम गिलक्रिस्ट (1087) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर
PunjabKesari
2006 में आयरलैंड की टीम से डेब्यू करने वाले इयोन मोर्गन ने इंगलैंड के लिए 2009 में डेब्यू किया था। मोर्गन अब तक इंगलैंड के लिए 170 वनडे खेल चुके हैं। इसमें वह 10 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 5120 रन बना चुके हैं। उनके पास इंगलैंड के लिए वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। उनसे आगे इयान बैल ही चल रहे हैं। बैल ने इंगलैंड के लिए 161 मैचों में खेलकर 5416 रन बनाए थे। इसमें चार शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल थे। अब बैल का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए मोर्गन को महज 297 रन की जरूरत है। गाबा वनडे में उन्होंने पॉल कोलिंगवुड (170 मैच में 5092 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।