Latest News

कुंजेर: भारत के पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धेानी ने कुंजेर क्रिकेट मैदान पर खेले गए एक मैच के मौके पर व्यस्त कार्यक्रम के मुददे पर कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया और कहा कि टीम को दक्षिण अफ्रीका जैसे दौरों के लिए परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की तैयारी के लिए समय की जरूरत है। धोनी टेस्ट टीम में नहीं हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए वनडे टीम में होंगे।

धोनी ने कहा,‘‘यह बिलकुल सही है क्योंकि हम इतना क्रिकेट खेलते हैं कि हम जब विदेशों में खेलने जाते हैं तो हमें तैयारी के लिए काफी समय नहीं मिलता। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर यह एक चुनौती भी है।’’

कोहली के बयान के संबंध में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘हालात का आदी होने के लिए कुछ समय की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप इस टीम को देखो तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो विदेश में खेल चुके हैं और इससे काफी मदद मिलती है। अगर उन्हें छह से आठ या 10 दिन मिल जाते हैं तो यह अच्छा होगा। लेकिन जो भी समय उन्हें मिलेगा, मुझे लगता है कि वे अच्छा करेंगे। ’’

कोहली ने क्या कहा
कोहली हाल ही में एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में रहे जब उन्होंने व्‍यस्‍त कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में साफतौर पर कहा कि भारतीय टीम को महत्‍वपूर्ण दक्षिण अफ्रीका के दौरे की तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय नहीं मिला है।