Latest News

नई दिल्ली : लगातार हार से बेदम दिल्ली डायनामोज टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सत्र के अपने 10वें दौर के मुकाबले में मजबूत बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हरा दिया। दिल्ली ने लालियानजुआला चांग्ते के 72वें और गुयोन फर्नांडेज के 98वें मिनट में किए गए गोल की मदद से जीत हासिल करते हुए खुद को प्लेआफ की दौड़ में बनाए रखने की कोशिश जारी रखी।
दिल्ली को लंबे इंतजार के बाद जीत मिली है। उसने अपने पहले मैच में एफसी पुणे सिटी को 3-2 से हराया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार छह मैचों में हार मिली थी। इस जीत के बाद भी हालांकि अंक तालिका में दिल्ली के लिए कुछ नहीं बदला है। उसके खाते में तीन अहम अंक आए हैं और उसके कुल सात अंक हो गए हैं लेकिन वह अब भी 10वें स्थान पर ही बनी हुई है। दूसरी ओर, दिल्ली के हाथों यह मैच गंवाकर बेंगलुरू की टीम ने चेन्नयिन एफसी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया है।