भोपाल इंटरनेशनल शतरंज - तिमूर ,डेविड ,दीप्थमश ,सयुंक्त बढ़त पर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Dec, 2017 10:57 AM

bhopal open chess 2017

भोपाल ,मध्य प्रदेश (निकलेश जैन ) भारतीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज सर्किट मे भोपाल ओपन की शुरुआत से ही जोरदार परिणाम देखने को मिल रहे है भोपाल में जुटे 18 देशो के लगभग 320 खिलाड़ियों के बीच दिमागी कसरत के इस खेल में जहां कई नई प्रतिभाए उभर कर...

भोपाल ,मध्य प्रदेश (निकलेश जैन ) भारतीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज सर्किट मे भोपाल ओपन की शुरुआत से ही जोरदार परिणाम देखने को मिल रहे है भोपाल में जुटे 18 देशो के लगभग 320 खिलाड़ियों के बीच दिमागी कसरत के इस खेल में जहां कई नई प्रतिभाए उभर कर सामने आ रही है तो कई दिग्गज धराशायी होते नजर आ रहे है । तीसरे राउंड तक खेले गए मुक़ाबले में एक विश्व रिकार्ड धारी टॉप सीड अमेरिका के तेमूर गारेएव नें अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर अपने शानदार लय के संकेत दे दिये है और सयुंक्त बढ़त कायम कर ली है  हालांकि आज उन्हे मध्य प्रदेश के उभरते सितारे और कुछ माह पूर्व ही विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम के सदस्य रहे अनुज श्रीवात्रि नें जोरदार टक्कर देते हुए आसानी से जीतने नहीं दिया । क्वीन पान ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में 30 चालों में अनुज को हार का सामना करना पड़ा । अन्य प्रमुख मुक़ाबले में इटली के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो नें कारो कान ओपनिंग में  28 चालों में एक आसान जीत दर्ज की । एक अन्य मुक़ाबले में भारत के अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन को  वियतनाम के ताम पुहोक नें पराजय का स्वाद चखाया । अन्य मुक़ाबले में रूस के प्रतिभाशाली युवा ग्रांड मास्टर रोजूम इवान नें भारत के मानुष शाह को पराजित किया । भारत के वाईवीके चक्रवर्ती नें मलेशिया के ली तियान से ड्रॉ खेला। वही मध्य प्रदेश विजेता रूपेश कान्त को रेल्वे के रत्नाकरण कंठोली के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । 

राउंड 2 के परिणाम 

इससे पहले राउंड 2 मे सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत के 14 वर्षीय अभिजीत शाह नें जिन्होने वियतनाम के अनुभवी  ग्रांड मास्टर ट्रान मिन्ह को पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया उनके अलावा बाद उलटफेर किया बंगाल के उत्सव चटर्जी नें जिन्होने रेल्वे के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को पराजित किया । अन्य मुकाबलो मे अमेरिका के तेमूर गारेएव नें भारत के सप्तर्षि गुप्ता को ,रूस के रोजुम इवान नें भारत के सुधांशु रंजन को ,इटली के डेविड अल्बर्टो नें भारत की सुप्रिया जोशी को ,टर्की के सुयात अटलिक नें भारत के दीप्थमास रेड्डी को ,वियतनाम के नगयेन डुक हो नें भारत के सोहम कमोत्रा को पराजित किया ।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!