Latest News

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मंगलवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के पहले मैच में सिडनी थंडर की तरफ से 46 गेंदों में 77 रन की धुआंधार पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉटसन ने इस मैच में टीम को जीत दिलाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के भी पूरे किए। 

वॉटसन टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर 314 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से निकले हैं। गेल टी-20 में अब तक 819 छक्के लगा चुके हैं। 

6 छक्के जड़े
शेन वॉटसन लीग में सिडनी थंडर के लिए इस सीजन बतौर कप्तान खेल रहे हैं और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कमाल कर दिया। सिडनी थंडर के कप्तान वॉटसन ने अपनी तूफानी पारी में 6 छक्के व इतने ही चौके जमाए। वाटो के नाम से लोकप्रिय वॉटसन की पारी की बदौलत थंडर ने बीबीएल के उद्घाटन मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से मात दी।