जम्मू कश्मीर: फरवरी में गुलमर्ग में आयोजित होगी नेशनल विंटर गेम्स

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2015 01:15 PM

jammu and kashmir national winter games will be held in the gulmarg in february

कश्मीर घाटी में इस साल सैलानियों को विश्व स्तरीय मैदानो, खेल, भोजन और संस्कृति की पेशकश करके ‘विंटर कश्मीर’ को बढ़ावा दिया जाएगा।

जम्मू कश्मीर :  कश्मीर घाटी में इस साल सैलानियों को विश्व स्तरीय मैदानो, खेल, भोजन और संस्कृति की पेशकश करके ‘विंटर कश्मीर’ को बढ़ावा दिया जाएगा। संक्षिप्त में सस्ती कीमत पर स्विट्जरलैंड की तरह अनुभव होगा।

विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में फरवरी 2016 में सरकार नेशनल विंटर गैम्स का आयोजन कर रही है और गुलमर्ग में अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग महासंघ (एफ.आई.एस.) को राजी करने की कोशिश कर रही है।
हर साल गुलमर्ग में लगभग 3000 पर्यटक दौरा करते है लेकिन इस साल राज्य अधिकारियों को प्रदेश की फिर से पैकेजिंग के बाद लगभग 4000 अगंतुकों के दौरे की उम्मीद है।

सचिव पर्यटन फारुक शाह ने कहा कि हम आगामी सर्दियों के मौसम के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है। कश्मीर एक वैकल्पिक पता नही बल्कि सर्दियों का एक आवश्यक गंतव्य होगा।

पिछले साल 27172 विदेशियों सहित लगभग 12 लाख पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया था और सरकार ने इस साल 15 लाख पर्यटकों का लक्ष्य रखा है। लेकिन 2014 और इस साल के आरंभ में बाढ़ और लगातार बारिश से शुरुआत बिगड़ गई। इस साल जुलाई तक राज्य में 3.25 लाख पर्यटकों को दर्ज किया गया है।

सरकार गुलमर्ग में स्नो फेस्टिवल का भी आयोजन कर रही है और पहलगाम में स्केटिंग रिंक का निर्माण और केबल कार लिफ्ट स्थापित करके पहलगाम को विंटर गंतव्य के रुप में विकसित करने की योजना बना रही है। महानगरों से सर्दियों के शिविरों में शामिल होने के लिए छात्रों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!