जापान की आेर बढ़ रहा है शक्तिशाली तूफान, चेतावनी जारी

Edited By ,Updated: 05 Oct, 2016 04:13 PM

powerful typhoon chaba is moving towards japan

शक्तिशाली चाबा तूफान को देखते हुए प्रशासन ने जापान में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है।यह तूफान जापान की ...

तोक्यो: शक्तिशाली चाबा तूफान को देखते हुए प्रशासन ने जापान में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है।यह तूफान जापान की आेर बढ़ रहा है। उससे पहले इस तूफान ने दक्षिण कोरिया में तबाही मचाई, जिसके कारण वहां विमानों की उड़ाने रद्द करनी पड़ीं और सड़कों पर पानी भर गया । 


जापान मौसम एजेंसी ने बताया है कि यह शक्तिशाली तूफान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जापान के दक्षिणी क्षेत्र क्यूशू की आेर बढ़ रहा है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने तेज हवाएं चलने, भारी बारिश, समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने और बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। यह तूफान पश्चिमी जापान के एक बड़े क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।  


एजेंसी की सूचना के मुताबिक यह तूफान गुरूवार को प्रशांत महासागर पहुंचने से पहले जापान के मुख्य द्वीप होंशू मेें बुधवार शाम को पहुंचेगा। यह तूफान बुधवार की सुबह दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप पर पहुंच चुका है। इसके कारण यहां की सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई । कई उडानों को भी रद्द करना पड़ा तथा हजारों घरों में बिजली की आपूर्ति भी ठप्प हो गई ।  


दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने जेजू सहित देश के दूसरे बड़े शहर बुसान के तटों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है।जेजू और उसके बाहर जाने वाली दर्जनों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। यह क्षेत्र चीनी पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। इस द्वीप के करीब 25,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है। योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक बुसान शहर में 900 स्कूलों को बंद करने के लिए कहा गया है। वाईटीएन टीवी समाचार चैनल ने एक फुटेज दिखाया है जिसमें एक डॉक नौका के चालक दल के 6 सदस्यों को एक विशाल लहर बहा ले गई जिन्हें बाद में बचा लिया गया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!