Football

मुंबई: देश में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) की मान्यता से आज यहां भारतीय फुटबॉल कोच संघ (एआईएफसी) का गठन किया गया ताकि प्रशिक्षकों को मंच मुहैया कराने के साथ उनके कल्याण का ध्यान रखा जा सके।  कोच संघ के निदेशक और एएफसी ए लाइसेंसधारी कोच दिनेश नायर ने कहा कि हम एफआईएफएफ की मदद से इसकी शुरूआत कर रहे।

एआईएफएफ के सीओओ किशोर तैद ने कहा कि यह सब के लिए जरूरी है कि मिलकर काम करें क्योंकि हम ज्यादा संख्या में प्रशिक्षकों को तैयार करना चाहते है। अभी हमारा लक्ष्य 6500 प्रशिक्षकों को तैयार करने का है जोकि 2014 में 1200 था। अगले 5 साल में हम 65,000 कोच तैयार करना चाहते हैं क्योंकि भारत में फुटबॉल तेजी से लोकप्रिय हो रहा।