Cricket

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर छह बार दोहरा शतक लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में छाए विराट कोहली की नजर अब वनडे में दोहरा शतक लगाने पर जमी हुई है। भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोहली से जब पूछा गया कि वनडे में डबल सेंचुरी कब लगाएंगे तो उन्होंने कहा- मैं अभी तक वनडे में दोहरे शतक की योजना नहीं बना पाया हूं। मुझे लगता है यह सब तब ही संभव हो पाएगा अगर बतौर ओपनर मैदान में उतरूं। हालांकि मैं दो बार दोहरे शतक के करीब पहुंचा हूं। लेकिन इसे अचीव नहीं कर पाया। 

रोहित जैसे मैं खेल नहीं सकता...
हमारी टीम में रोहित दो बार डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। इसका एक बड़ा कारण रोहित का 130 रन के बाद आक्रमक होकर खेलना है। वह जैसा खेलते हैं मुझे नहीं लगता मैं खेल पाउंगा और डबल सेंचुरी लगाने के लिए ऐसे खेलना बहुत जरूरी है। हां, यह जरूर है कि अगर मेरे पास काफी ओवर होंगे। यकीनन इसकी कोशिश जरूर करूंगा। 

आगे जाकर कुछ भी संभव...
क्या आगे वनडे में ओपनिंग का विचार है, पर विराट ने कहा- यह तय नहीं है लेकिन आगे जाकर काफी नई चीजें देखने को मिलेंगी।