Cricket

नई दिल्ली : जब भी मैच फिक्सिंग की बात सोशल मीडिया पर आती है तो पाकिस्तानी टीम के मीम (meme) ट्रेंड करने लगते हैं। वीडियोज में मोहम्मद आमिर की फेम्स नो बॉल के अलावा विकेटकीपर कामरान अकमल के ड्रॉप कैच दिखते हैं। लेकिन आज कल यूई में हुए एक क्रिकेट मैच की वीडियो खूब वायरल हो रही है। इसमें जिस तरह से प्लेयर आऊट हो रहे हैं वह देखकर हंसी छूटनी लाजिमी हैं। यह मैच था- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ऑल स्टार्स क्रिकेट लीग का। मैच में खिलाडिय़ों के संदिग्ध रूप से आउट होने का वीडियो वायरल होने के बाद यह ट््वंटी-20 टूर्नामेंट सवालों के घेरे में है जिसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अपराध निरोधक शाखा जांच कराएगी। आईसीसी ने अजमान ऑल स्टार्स लीग की जांच कराने की घोषणा की है। यह लीग यूएई क्रिकेट बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त है लेकिन इसमें खिलाड़यिों के संदिग्ध प्रदर्शन के 2 दिन बाद ही यूएई अधिकारियों ने अजमान ओवल पर किसी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया है।
देखें वीडियो-

46 रन पर ऑल आउट हो गई टीम
दुबई स्टार्स-शारजाह वारियर्स ट््वंटी 20 मैच के दौरान कई चौंकाने वाले नजारे देखने को मिले जिसमें कई बल्लेबाज अजीबो-गरीब तरीके से आऊट हुए। वारियर्स नाम की टीम को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसके अधिकतर बल्लेबाज रनआऊट हो गए और पूरी टीम 46 रन पर ऑल आऊट हो गई। आईसीसी की अपराध निरोधक शाखा के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने यूएई लीग की जांच कराने की पुष्टि की। मार्शल ने कहा- फिलहाल आईसीसी की अपराध निरोधक शाखा अजमान में हुई अजमान ऑल स्टार्स लीग के संपर्क में है और इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा- आईसीसी का पूरा ध्यान क्रिकेट की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस लीग की जांच कराने के लिए अधिकारियों तथा खिलाडिय़ों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ टिप्पणी की जाएगी।