सुविधाएं मिलने से सर्वश्रेष्ठ बनी इंडियन फील्डिंग: तेंदुलकर

Edited By ,Updated: 07 Oct, 2016 03:53 PM

sachin tendulkar

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में भारत के क्षेत्ररक्षण को ‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ’ करार देते हुए आज यहां कहा कि बेहतर आधारभूत ढांचा और सुविधाएं मिलने से भारतीय टीम ने क्रिकेट के इस महत्वपूर्ण विभाग में तेजी से प्रगति की...

नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में भारत के क्षेत्ररक्षण को ‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ’ करार देते हुए आज यहां कहा कि बेहतर आधारभूत ढांचा और सुविधाएं मिलने से भारतीय टीम ने क्रिकेट के इस महत्वपूर्ण विभाग में तेजी से प्रगति की है। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आजकल खिलाड़ी अपनी फिटनेस के प्रति अधिक जागरूक हैं। एेसा क्रिकेट ही नहीं हर खेल में देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में हमारे क्षेत्ररक्षण के स्तर में बहुत अधिक सुधार हुआ है।

80 और 90 के दशक में क्षेत्ररक्षण हमारा कमजोर पक्ष हुआ करता था लेकिन आज हमारा क्षेत्ररक्षण विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।’’ उन्होंने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेन्स नई दिल्ली मैराथन की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘‘पहले उचित आधारभूत ढांचा और सुविधाओं की कमी थी लेकिन अब खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैंं। इसका बहुत असर पड़ा है। अब खिलाड़ी मैदान पर डाइव लगाने में नहीं हिचकिचाते हैं।’’

तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जितने रन दौड़ कर लिए उसमें उन्होंने लगभग 353 किमी की दूरी पूरी की। अपनी फिटनेस मंत्र के बारे में 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मेरा एक रूटीन था और मैं हमेशा उसका अनुसरण करता था। मैंने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से सबसे पहले मैदान पर पहुंच जाता और सबसे आखिर में आता। मैदान पर मुझे कभी थकान महसूस नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर क्षेत्ररक्षण करते समय भी मैं लगातार चहल कदमी करता रहता था। जहां तक विकेटों के बीच दौड़ की बात है तो रनिंग का मतलब केवल दौडऩा नहीं है। आप कितनी जल्दी वापस मुड़ते हो वह भी काफी महत्वपूर्ण है। उस पर भी काफी उर्जा खर्च होती है। मैंने उसका अच्छा अभ्यास किया था।’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!